Sri Lanka Women vs India Women: भारतीय महिला टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे (India Women tour of Sri Lanka) पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दोपहर 2 बजे रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Dambulla International Stadium), दांबुला में खेला जाएगा. इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के पास खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. हरमन पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ सकती हैं.


हरमन को बनाने होंगे 46 रन
पहले टी20 में अगर हरमनप्रीत 46 रन बनाती हैं तो वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी. अभी इस रिकॉर्ड पर पूर्व कप्तान मिलाती राज का कब्जा है. मिताली ने अपने करियर में 89 टी20 मुकाबलों में 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर हरमनप्रीत हैं, जिन्होंने 121 टी20 मुकाबलों में 26.35 की औसत से 2319 रन बनाए. 


स्मृति मंधाना बना सकतीं यह रिकॉर्ड
वहीं भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने टी20 में अब तक 1971 रन बनाए हैं. वह टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. आज के मुकाबले में 29 रन बनाते ही वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय ने 2000 रन पूरे कर लेंगी. ऐसे में मंधाना पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के क्लब में शामिल हो जाएंगी. अभी तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय में महिला और पुरुष समेत 4 भारतीय खिलाड़ियों ने 2 हजार से ज्यादा रन जड़े हैं. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें...


IND vs LEI: लीसेस्टरशायर के खिलाफ टीम इंडिया का अभ्यास मैच कब और कहां देखें?


Rishabh Pant ने किया खुलासा, गाबा टेस्ट में शतक से चूकने पर 'फायर' हो गया था यह भारतीय ओपनर