Smallest Cricket Ground: दुनिया का सबसे छोटा क्रिकेट ग्राउंड न्यूजीलैंड (New Zealand) में है. यहां के ऑकलैंड शहर में स्थित ईडन पार्क (Eden Park) की बाउंड्रीज दुनिया के तमाम अन्य क्रिकेट मैदानों की तुलना में बेहद छोटी है. वर्तमान ICC नियमों के तहत इतने छोटे ग्राउंड पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेले जाने की मान्यता नहीं है लेकिन क्योंकि यह मैदान 100 साल से भी ज्यादा पुराना है और नियम इसके काफी बाद आए हैं. ऐसे में यहां अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करने की अनुमति मिली हुई है.


ऑकलैंड का यह ईडन पार्क साल 1900 में तैयार हुआ था. यहां सबसे पहली बार फरवरी 1930 में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया था. यहां न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड से था. यह मुकाबला ड्रॉ रहा था. यहां अब तक 50 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर यहां कुल 150+ मैच आयोजित हो चुके हैं.


बेहद छोटी है स्ट्रेट बाउंड्रीज़
ईडन पार्क की स्ट्रेट बाउंड्री महज 45 मीटर है. जबकि ICC नियमों के मुताबिक इसकी लंबाई कम से कम 55 मीटर होना जरूरी है. इस मैदान की स्क्वेयर बाउंड्री भी 65 मीटर ही है. ऐसे में इस मैदान पर जमकर छक्के बरसते हैं. फरवरी 2018 में यहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी20 मुकाबले में 244 रन का टारगेट भी हासिल कर लिया था. इस टी20 मुकाबले में कुल 32 छक्के लगे थे.


टी20 मैचों में 7 बार बन चुका है 200+ स्कोर
टी20 इंटरनेशनल मैचों में इस मैदान पर 7 बार 200+ से ज्यादा का स्कोर बना है. वनडे मैचों में भी यहां 9 बार 300 से ज्यादा रन बन चुके हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में यहां 10 बार 500 रन का आंकड़ा पार हुआ है. यहां जमकर रन बरसते हैं. बल्लेबाज यहां की छोटी बाउंड्रीज का फायदा उठाते हुए खूब छक्के जमाते हैं. इस मैदान की दर्शक क्षमता भी कम ही है. यहां करीब 40,000 दर्शक बैठ सकते हैं.


स्टोयनिस ने एक पारी में जड़ डाले थे 11 छक्के
वनडे में ऑस्ट्रलिया के मार्कस स्टोयनिस ने यहां सबसे बड़ी पारी खेली है. उन्होंने जनवरी 2017 में उन्होंने 117 गेंद पर 146 रन जड़े थे. इस पारी में 11 छक्के शामिल थे. स्टोयनिस ने ईडन पार्क की छोटी बाउंड्रीज का जमकर फायदा उठाया था. टी20 इंटरनेशनल में मार्टिन गुप्टिल यहां शतक जड़ चुके हैं. गुप्टील ने मात्र 54 गेंदों में 9 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: 75 साल पहले खेला गया था भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट, ऐसी है इस ऐतिहासिक मैच की कहानी