SMAT Top Performance Players: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. तमिलनाडु के शाहरुख खान ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. शाहरुख ने 15 गेंदों में नाबाद 33 रनों की तूफानी पारी खेली. कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 151 रन बनाए थे. इसके जवाब में तमिलनाडु ने 6 विकेट खोकर मैच की आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर मुकाबला जीत लिया. आइए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में तीन बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने धमाल मचाया.
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
1. हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल ने 7 मैचों में 334 रन बनाए. वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
2. राजस्थान के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने 6 मैचों में 294 रन बनाकर टूर्नामेंट में सुर्खियां बटोरीं.
3. मुंबई की तरफ से सीनियर प्लेयर अजिंक्य रहाणे ने 5 मैचों में 286 रन बनाए. वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.
4. आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज अश्विन हेब्बर ने पांच मैचों में शानदार बल्लेबाजी की और 279 रन बनाए.
5. चंडीगढ़ की तरफ से खेलते हुए मनन वोहरा ने 5 मैचों में 273 रन बनाए और इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे.
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
1. हैदराबाद के चामा मिलिंद इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने सात मैचों में 18 विकेट चटकाए.
2. दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश के सीवी स्टीफन रहे, जिन्होंने 5 मैचों में 14 विकेट चटकाकर तहलका मचा दिया. बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं.
3. हिमाचल प्रदेश के ऋषि धवन ने 6 मैचों में 14 विकेट लिए. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे.
4. तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए 6 मैचों में 13 विकेट हासिल किए.
5. विदर्भ के गेंदबाज अक्षय करनेवार ने 8 मैचों में 13 विकेट चटकाए और इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के तीन बड़े कारण
रवि शास्त्री पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- राहुल द्रविड़ कभी इस तरह के बयान नहीं देंगे