SMAT 2022: हैदराबाद के खिलाफ चमके अर्जुन तेंदुलकर, 4 ओवर में 10 रन देकर लिए चार विकेट
Arjun Tendulkar: हैदराबाद के खिलाफ सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए.
Arjun Tendulkar Bowling: जयपरु के सवाय मान सिंह स्टेडियम में गोवा और हैदराबाद के बाच सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 10 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. खास बात यह भी रही कि उन्होंने अपने स्पेल में एक ओवर मेडन भी डाला.
अर्जुन ने गेंद से किया कमाल
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ गोवा से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने धारधार गेंदबाजी की उन्होंने हैदराबद के चार प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने अपनी पहली सफलता प्रतीक रेड्डी के रूप में हासिल की. वहीं अर्जुन ने हैदराबाद के लिए विस्फोटक पारी खेल रहे तिलक वर्मा को भी 62 के स्कोर पर पवेलियन भेजा.
अर्जुन यहीं नहीं रूके उन्होंने अपना तीसरा शिकार राहुल बुद्धि (8) को बनाया. वहीं अर्जुना का चौथा शिकार रवि तेजा (4) बने. अर्जुन की गेंद आज के मैच में आग उगल रही थी. उनकी गेंद पर रन बनाना काफी मुश्किल हो गया था. उन्होंने अपनी चार ओवर के स्पेल में एक ओवर मेडन डाला. वहीं उन्होंने अपने स्पेल में सिर्फ 10 रन खर्च करते हुए चार प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया. अर्जुन ने इसी साल से गोवा के लिए खेलने का फैसला किया था. इससे पहले अर्जुन मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे. वहीं आपको बता दें कि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले अर्जुन युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से बॉलिंग का प्रशिक्षण भी लिया था.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए गोवा टीम: एस कौथंकर (कप्तान), डी गोयनकर, वी गोवेकर, एस प्रभुदेसाई, टी सावकर, ए पंड्रेकर, डी मिसल, अमित यादव, एस दुबाशी, एफ अलेमो, एल गर्ग, आर नाइक, अर्जुन तेंदुलकर, एकनाथ केरकर, सिद्धेश लाड, आई गाडेकर, ए कौशिक, वी कहलों, वी नाइक और एम रेडकरो.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup: ऋषभ पंत के खराब फॉर्म ने बढ़ाई टीम की टेंशन, प्लेइंग इलेवन से हो सकती है छुट्टी
T20 World Cup: ये हैं वो 15 खिलाड़ी जिनके ऊपर होगा करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों का बोझ