Women T20 WC: टीम इंडिया ने आयरलैंड को दिया 156 रनों का लक्ष्य, स्मृति मंधाना की 87 रनों की पारी ने पलटा मैच
INDW vs IREW, Women's T20 World Cup: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए. इस तरह आयरलैंड को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 156 रन बनाने होंगे.

India Women vs Ireland Women, Smirti Mandhana: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड का मुकाबला जारी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए. इस तरह आयरलैंड के सामने मैच जीतने के लिए 156 रनों का लक्ष्य है. भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 56 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं ओपनर शेफाली वर्मा ने 29 गेंदों पर 24 रन बनाए.
ऐसा रहा भारतीय बल्लेबाजों का हाल
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 62 रन जोड़े. टीम इंडिया को दूसरा झटका 115 रनों के योग पर लगा, जब कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हुईं. हरमनप्रीत कौर ने 20 गेंदों पर 13 रन बनाए. इसके अलावा ऋचा घोष बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गईं. आयरलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो लौरा डेलानी ने शानदार गेंदबाजी की.
लौरा डेलानी ने झटके सर्वाधिक 4 विकेट
लौरा डेलानी ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. बताते चलें कि भारत और आयरलैंड के बीच ग्रुप-बी का यह मैच सेंट जॉर्ज पार्क कगेबेहरा में खेला जा रहा है. भारतीय टीम को अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. टीम इंडिया को पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को अब 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह भारतीय टीम के 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

