Smirti Manshana: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे बडौ़दा में खेला जा रहा है. पहले वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 314 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 102 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके जड़े. दरअसल स्मृति मंधाना भले ही शतक से चूक गईं हो, लेकिन भारतीय टीम ने इस पारी की बदौलत विशाल स्करो खड़ा किया.
भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से बनाए रन
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही. भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 23.2 ओवर में 110 रन जोड़े. प्रतिका रावल 69 गेंदों पर 40 रन बनाकर पवैलियन लौटी. इसके बाद बाद बल्लेबाजी करने उतरी हरलीन देओल ने 50 गेंदों पर 44 रन बनाए. जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवैलियन लौटीं. भारतीय टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में 13 गेंदों पर 26 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 12 गेंदों पर 14 रन बनाए.
ऐसा रहा वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का हाल
वहीं, वेस्टइंडीज के लिए जैदा जेम्स सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं. जैदा जेम्स ने 8 ओवर में 45 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा कैरेबियन कप्तान हेली मैथ्यूज को 2 कामयाबी मिली. डेन्ड्रा डॉटिन ने 1 विकेट अपने नाम किया. बताते चलें कि इससे पहले भारतीय टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था. बहरहाल अब दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने है. इसके बाद दोनों टीमें दूसरे वनडे के लिए 24 दिसंबर को आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें-