नई दिल्ली: बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल की सज़ा झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान के समर्थन में अब दक्षिण अफ्रीकी कप्तान भी आ गए हैं. जिस दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ मुकाबले जीतने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बॉल-टेम्परिंग की विवादस्पद घटना की. अब उसी टीम के कप्तान फाफ डूप्लेसी का ये मानना है कि स्मिथ को मिली सज़ा बेहद कड़ी है.


चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के अंतिम मुकाबले से पहले प्रेस कॉंफ्रेस में दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान ने कहा, 'यह हफ्ता काफी विवाद भरा रहा. वह (स्मिथ) अभी जिस दौर से गुजर रहा है, मुझे उसके प्रति सहानुभूति है.' स्मिथ के साथ घटी इस घटना पर डूप्लेसी ने दुख जताया और उन्हें इस मुश्किल वक्त से गुज़रने के लिए एक मैसेज भी भेजा है.


डूप्लेसी खुद गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में दो बार दोषी करार दिए गए हैं. हालांकि उन्हें कभी प्रतिबंधित नहीं किया गया और सिर्फ एक बार जुर्माना देकर छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्मिथ अच्छे खिलाड़ियों में से एक है और वो सिर्फ गलत जगह फंस गया.’


इसके साथ ही डूप्लेसी ने बताया कि उन्होंने स्मिथ को एक मैसेज भी भेजा है. उन्होंने कहा, ‘मैंने स्मिथ को एक संदेश भेजा था. मुझे सच में दिल से उसके लिये दुख महसूस हो रहा है. मैं खिलाड़ियों को इस दौर से गुजरते हुए नहीं देखना चाहता. उसे अब मजबूत होना चाहिए.’


अब तक का अपडेट:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में रणनीति के तहत स्मिथ, वॉर्नर और बॅनक्रॉफ्ट ने गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया. जिसके बाद आईसीसी ने स्मिथ पर एक मैच का बैन और 100% फीस काटी थी. जबकि बैनक्रॉफ्ट पर 75% मैच फीस काटी गई थी.


इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लेते हुए स्मिथ और वॉर्नर को 12-12 महीने के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन कर दिया. जबकि बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा. इस सुनवाई में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोच डैरेन लिहमन को क्लीनचिट दी थी. इस सज़ा के एलान के बाद स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट दौरा बीच में छोड़ वापस अपने वतर लौट आए. जहां पर आकर स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने प्रेस कॉंफ्रेस की. इस कॉंफ्रेंस में स्टीव स्मिथ फूट-फूटकर रोने लगे और क्रिकेट फैंस से माफी भी मांगी.


इसके बाद कोच डैरेन लिहमन ने भी दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी टेस्ट सीरीज़ के बाद संन्यास का एलान कर दिया.