कोहली पर एंडरसन के हमले के बाद सामने आए स्मिथ और दिया जवाब
नई दिल्ली: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के फॉर्म को लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन ने जो कटाक्ष किया था उसे लेकर अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ की प्रतिक्रिया सामने आई है. स्मिथ ने ट्विटर पर लिखा, "क्या जेम्स एंडरसन यह कह रहे है कि वह सिर्फ इंग्लैंड जैसे हालातों में गेंदबाजी कर सकते हैं?".
Is #jimmyanderson saying he can only bowl in English conditions? #kohli #IndvsEng
— Graeme Smith (@GraemeSmith49) December 12, 2016
दरअसल मुंबई टेस्ट के चौथ दिन मैच खत्म होने के बाद एंडरसन ने कहा था कि भारतीय कप्तान की कोहली की तकनीकी खामियां उजागर नहीं हो रही हैं तो उसका कारण है यहां कि मददगार भारतीय विकेट जिस पर गति और मूवमेंट की कमी है.
आपको बता दें कि एंडरसन ने इंग्लैंड में 2014 में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली को काफी परेशान किया था जहां कोहली ऑफ साइड से बाहर जाती गेंदों पर लगातार आउट हो रहे थे. मौजूदा सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे कोहली ने इंग्लैंड के सामने काफी मुश्किलें खड़ी की हैं.
यह पूछने पर कि कोहली की तकनीक में क्या बदलाव आया है, एंडरसन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उसमें (कोहली में) बदलाव आया है. मुझे सिर्फ इतना लगता है कि उसके अंदर जो तकनीकी खामियां हैं वह यहां नजर नहीं आ रही हैं. विकेटों ने इसे समीकरण से बाहर कर दिया है. विकेट में इतनी गति नहीं है कि गेंद बल्ले का किनारा ले जैसा कि हमनें इंग्लैंड में कुछ अधिक मूवमेंट के साथ उसके खिलाफ किया था.’’