एक्सप्लोरर
Advertisement
स्मिथ और वार्नर के मौजूदा फॉर्म से खुश हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच का मानना है कि स्टीव स्मिथ मौजूदा समय में जिस लय में हैं उसे देखकर नहीं लगता है कि वह एक साल के लिए टीम से बाहर हुए थे.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि स्टीव स्मिथ शानदार लय में लौट आये हैं और उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि वह टीम से बाहर ही नहीं हुए थे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप की तैयारियों में जोर शोर से जुटी हुई है और न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ अभ्यास मैचों की तीन मैचों की सीरीज में उसने 2-1 से जीत हासिल की जिसमें गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में शामिल होने के लिये एक साल का बैन झेलकर वापसी करने वाले स्मिथ ने बेहतरीन पारियां खेलीं.
स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग में इतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड एकादश के दो प्रैक्टिस मैचों में नाबाद 89 और 91 रन की पारी खेली.
फिंच ने कहा, ‘‘स्मिथ की टाइमिंग और लय फिर से वापस आ गयी है. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह कभी टीम से गये ही नहीं थे. मुश्किल विकेट पर उनकी ड्राइव और फ्रंट फुट की टाइमिंग इतनी प्रभावशाली थी. ’’
फिंच इस बात से खुश हैं कि स्मिथ और डेविड वार्नर ने बैन के दौरान के समय का पूरा फायदा उठाया और कड़ी मेहनत जारी रखी. वार्नर ने आईपीएल में 692 रन जुटाये थे.
उन्होंने कहा, ‘‘ये दोनों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं और इनकी टीम में मौजूदगी अहम है. ’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion