श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे वार्नर: स्मिथ
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे वार्नर: स्मिथ
सेंट किट्सः ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सोमवार को कहा कि टीम के उप-कप्तान डेविड वार्नर जुलाई के अंत में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से पहले ठीक हो जाएंगे. वार्नर को वेस्टइंडीज में जारी ट्राई सीरीज में शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह सीरीज से बाहर हो गए हैं.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्मिथ के हवाले से लिखा, "वह इस ट्राई सीरीज से बाहर हो गए हैं, लेकिन मेरे लिए जरूरी है कि वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले ठीक हो जाएं."
उन्होंने कहा, "टेस्ट सीरीज छह सप्ताह के बाद है. स्वास्थय टीम के साथ वार्नर भी इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि वह टेस्ट मैच से पहले ठीक हो जाएंगे."
स्मिथ ने कहा कि वार्नर का जाना टीम के लिए बड़ी हानि है. वार्नर ने शनिवार को हुए मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.
स्मिथ ने कहा, "वार्नर जैसे खिलाड़ी को खो देना काफी मुश्किल है. वह अपने करियर की सर्वेश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. उनका जाना टीम के लिए बड़ी हानि है. कई मुश्किल पिचों पर उन्होंने शीर्ष क्रम में शानदार प्रदर्शन किया है."
वहीं, वार्नर ने कहा कि दौरान वह अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे.
वार्नर ने एक बयान में कहा, "मैं जिस तरह की फॉर्म में हैं उसको देखते हुए टीम के बाहर होना अच्छा नहीं हैं."
उन्होंने कहा, "लेकिन इससे मुझे आराम करने का समय मिलेगा और में अपने परिवार के साथ समय बिता पाऊंगा."