Steve Smith vs Stuart Broad In Test: इन दिनों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ एशेज़ खेली जा रही है. इंग्लैंड की मेज़बानी में हो रही इस सीरीज़ का पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में चल रहा है. इस सीरीज़ के ज़रिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड का एक बार फिर आमना-सामना हुआ. दोनों के बीच हमेशा से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला है.
एशेज़ 2023 के पहले टेस्ट में स्मिथ दोनों पारियों में बल्लेबाज़ी कर चुके हैं और दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्मिथ को अपना शिकार बनाया. इस बार के विकेट के ज़रिए ब्राड ने स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 10वीं बार आउट किया. इस विकेट से पहले भी ब्रॉड के नाम स्मिथ को टेस्ट में सबसे ज़्यादा 9 बार आउट करने का रिकॉर्ड दर्ज था.
टेस्ट में स्टीव स्मिथ बनाम स्टुअर्ट ब्राड
टेस्ट क्रिकेट में अब तक स्टुअर्ट ब्राड ने स्टीव स्मिथ के सामने 1034 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें स्मिथ ने 52.7 की औसत से 527 रन बनाए हैं. इस दौरान ब्राड ने स्मिथ को कुल 10 बार पवेलियन की राह दिखाई है. वहीं स्मिथ के बल्ले से इस बीच 72 चौके और 2 छक्के निकले हैं.
ब्रॉड के बाद स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, भारत के अश्विन और जडेजा के पास मौजूद है. तीनों ही गेंदबाज़ों ने स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में अब तक 8-8 बार आउट कर पवेलियन भेजा है. वहीं पाकिस्तान के यासिर शाह ने स्मिथ को टेस्ट में 7 बार आउट किया है.
एशेज़ के पहले टेस्ट में नाकाम रहे स्मिथ
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज़ के पहले टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए स्मिथ ने 59 गेंदों में 16 रन बनाए और दूसरी पारी में वे दहाई का आंकड़ा (6) भी नहीं छू सके.
स्मिथ को टेस्ट में सबसे ज़्यादा आउट करने वाले गेंदबाज़
- स्टुअर्ट ब्रॉड- 10 बार.
- जेम्स एंडरसन- 8 बार.
- रविचंद्रन अश्विन- 8 बार.
- रवींद्र जडेजा- 8 बार.
- यासिर शाह- 8 बार.
ये भी पढ़ें...