WTC Final 2023: वर्ल्ड क्रिकेट में इन 5 खिलाड़ियों ने जीती सभी आईसीसी ट्रॉफी, देखें पूरी लिस्ट
Australia Cricket Team: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के साथ अब ऑस्ट्रेलिया विश्व क्रिकेट की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिन्होंने सभी फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया है.
5 Australian Players won All ICC Trophy: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में जैसे ही भारतीय टीम को 209 रनों से मात उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया सभी फॉर्मेट में आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ सहित 5 खिलाड़ियों के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
वर्ल्ड क्रिकेट में अब पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के नाम अब सभी 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था. इसके बाद टीम ने जब साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया तो उस समय भी कमिंस ने अहम भूमिका निभाई थी.
पैट कमिंस के अलावा इस लिस्ट में शामिल जोश हेजलवुड भी साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. इसके बाद साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप और अब WTC चैंपियनशिप टीम में भी वह शामिल थे. हेजलवुड ने WTC के इस संस्करण में सिर्फ 4 ही मुकाबले खेले जिनमें उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए थे.
मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने निभाई अहम भूमिका
साल 2015 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन को देखा जाए तो उसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के अलावा बल्ले से स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने काफी अहम भूमिका अदा की है. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में करके दिखाया है. स्टार्क ने जहां WTC के इस संस्करण में 17 मैच खेलते हुए 55 विकेट हासिल किए. वहीं स्मिथ ने 20 मैचों में 2947 रन बनाए इसके अलावा डेविड वॉर्नर के बल्ले से भी 891 रन बनते हुए देखने को मिले.
यह भी पढ़ें...