WPL Auction: जब RCB में शामिल होने के बाद स्मृति मंधाना की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, वीडियो हुआ वायरल
Smriti Mandhana: रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में 3 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च कर स्मृति मंधाना को अपने साथ जोड़ा. जिसके बाद स्मृति मंधाना समेत पूरी टीम खुशी से झूम उठी.
Smriti Mandhana Viral Video: मुंबई में वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन जारी है. इस ऑक्शन में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस समेत कुल 5 टीमें हैं. रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स, और गुजरात जायंट्स शामिल हैं. इस ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों पर बिडिंग करेंगी. इन 409 खिलाड़ियों में 246 भारतीय खिलाड़ी और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. बहरहाल, भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना को भारी-भरकम राशि मिली है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी में दिखेंगी स्मृति मंधाना
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. दरअसल, इस ऑक्शन में सभी टीमें अधिकतम 12 करोड़ रूपए खर्च कर सकती हैं. इस वजह से 3.40 लाख रूपए की राशि काफी बड़ी है, लेकिन रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना पर बड़ा दांव खेला है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्मृति मंधाना के अलावा बाकी भारतीय टीम के खिलाड़ी दिख रहे हैं.
Big celebration in team India as Smriti Mandhana goes to RCB at 3.40cr.pic.twitter.com/MZnJdXZf9y
— Subash (@SubbuSubash_17) February 13, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्मृति मंधाना को भारी-भरकम राशि मिलने के बाद पूरी भारतीय टीम खुशी से उछल पड़ीं. गौरतलब है कि फिलहाल भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका में है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो टीम होटल का है. इस वीडियो में रॉयल चैलेंजर्स के साथ जुड़ने के बाद स्मृति मंधाना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस वीडियो में स्मृति मंधाना के अलावा बाकी भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूम रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, क्रिकेट फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
WPL 2023 Auction Live: ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बरस रहा है पैसा, दिल्ली के लिए खेलेंगी शेफाली वर्मा