Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, T20I में 3000 रन बनाने वाली बनीं दूसरी भारतीय
Smriti Mandhana Record: स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में बड़ा कारनामा करते हुए टी20 इंटरनेशनल में 3000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया.
Smriti Mandhana T20I Record: स्मृति मंधाना ने टी20 इंटरनेशनल में 3000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. मंधाना टी20 इंटरनेशनल में 3 हज़ार रनों का आंकड़ा पार करने वाली ओवरऑल छठी और भारत की दूसरी खिलाड़ी बनीं. मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में 3 हज़ार का आंकड़ा पार किया. मंधाना से पहले महिला क्रिकेट में भारत के लिए सिर्फ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ये आंकड़ा पार किया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में मंधाना ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्होंने भारत को जीत दिलाने में अहम भमिका अदा की.
9 विकेट से मुकाबला जीती टीम इंडिया
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए पहले टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया 19.2 ओवर में 141 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड ने 49 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत अपने नाम कर ली. भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 44 गेंदों में 6 चौके और 3 चौके की मदद से 64 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 52 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली.
खेल चुकी हैं 126 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले
मंधाना ने अब तक अपने करियर में 126 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 122 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 27.49 की औसत और 122.08 के स्ट्राइक रेट से 3052 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 23 अर्धशतक निकले हैं. महिला भारतीय बैटर ने 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल की शुरुआत की थी. मंधाना उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलती हैं.
ये भी पढ़ें...