Smriti Mandhana Scores Century: भारत की महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने महिला बिग बैश लीग के मुकाबले में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. सिडनी थंडर की स्मृति मंधाना ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मुकाबले में 64 गेंदों में नाबाद 114 रनों की पारी खेली. उन्होंने 178.12 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. मंधाना ने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के मारे. 


उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में शतक पूरा किया. मंधाना का रौद्र रूप पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला. उन्होंने पहली पांच गेंदों में 4,6,4,6,2 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया. मंधाना इस टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं.






ऐसा करने वाली दूसरी खिलाड़ी बनीं


स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया में तीन फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पैरी ने ये कारनामा किया. मंधाना ने इससे पहले 2021 में डे-नाइट टेस्ट में 216 गेंदों में 127 रन और 2016 में वनडे में 109 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली थी. 


मंधाना ने 2016 के वनडे मैच में 109 गेंदों में 102 रन और 2021 के टेस्ट मैच में 216 गेंदों में 127 और अब 64 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली. हालांकि स्मृति मंधाना की पारी के बाद भी सिडनी की टीम जीत नहीं सकी. मेलबर्न के 175 रनों के जवाब में सिडनी निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी. 


ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? अनुराग ठाकुर ने दिया ये जवाब


Hardik Pandya IPL Salary: आईपीएल के हर सीजन में हार्दिक पांड्या को मिलती है इतनी सैलरी, 10 लाख रुपये से शुरू किया था सफर