भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गई हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत की महिला और परुष टीम के खिलाड़ी एक साथ पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया है.
मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी को पछाड़ते हुए वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची हैं. मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में मंधाना के 751 पॉइंट्स है जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद एलिसा पेरी के 681 अंक है.
मंधाना के अलावा वनडे टीम की कप्तान मिताली राज आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप दस खिलाड़ियों में शामिल हैं. मिताली राज मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में 669 अंको के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है.
मिताली के अलावा और कोई भी भारतीय महिला क्रिकेटर टॉप 10 में शामिल नहीं है.
मंधाना ने न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. सीरीज के पहले ही मुकाबले में मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रनों की शानदार पारी खेलकर धमाकेदार शतक जड़ा था.
दूसरे मुकाबले में भी मंधाना ने अपने जबरदस्त फॉर्म को बरकरार रखते हुए 90 रनों की नाबाद पारी खेली. मंधाना के इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया.