Smriti Mandhana half century: स्मृति मंधाना ने बरपाया कहर, तूफानी पारी खेलकर जड़ा लगातार छठा अर्धशतक, टूटा रिकॉर्ड
India W vs West Indies W 2nd ODI: स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में विस्फोटक प्रदर्शन किया है. मंधाना ने इस पारी में अर्धशतक जड़ा.
India W vs West Indies W 2nd ODI: स्मृति मंधाना ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था. उनका बल्ला वनडे सीरीज में भी चल रहा है. मंधाना ने वीमेंस क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए हैं. मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में यह लगातार छठा अर्धशतक जड़ा है.
मंधाना भारत के लिए दूसरे वनडे में ओपनिंग करने पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ प्रतिका रावल ने ओपनिंग की. स्मृति और प्रतिका के बीच शतकीय साझेदारी हुई. स्मृति ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के लगाए. उनकी इस पारी ने टीम इंडिया के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया. हालांकि इसके बाद वे आउट हो गईं. स्मृति मंधाना को रन आउट किया गया.
वीमेंस क्रिकेट में मंधाना का कहर -
स्मृति मंधाना का बल्ला लगातार चल रहा है. उन्होंने बैक टू बैक छह हाफ सेंचुरी लगाई हैं. मंधाना ने 11 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था. उन्होंने 105 रन बनाए थे. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 दिसंबर को 54 रन बनाए. मंधाना ने इसी टीम के खिलाफ 17 दिसंबर को 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इसके बाद 19 दिसंबर को 77 रन बनाए. वहीं 22 दिसंबर को 91 रनों की पारी खेली और अब 53 रन बनाए हैं.
मंधाना के साथ प्रतिका ने भी दिखाया दम -
भारत-वेस्टइंडीज के दूसरे वनडे में प्रतिका ओपनिंग करने आई थीं. उन्होंने 86 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए. प्रतिका की इस पारी में 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उन्होंने डेब्यू मुकाबले में भी अच्छा परफॉर्म किया था. प्रतिका ने 40 रनों की पारी खेली थी.
2⃣9⃣th ODI half-century for Smriti Mandhana! 👌 👌
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
Her 6⃣th successive fifty-plus score in international cricket 🙌 🙌
Updates ▶️ https://t.co/u2CL80qolK#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fOWwG3lp5t
यह भी पढ़ें : Manu Bhaker: खेल रत्न अवार्ड के लिए मनु भाकर की अनदेखी हुई? जानें खेल मंत्रालय का जवाब