India W vs Ireland W 3rd ODI: स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वीमेंस क्रिकेट में भारत और आयरलैंड के बीच राजकोट वनडे में विस्फोटक शतक जड़ा. मंधाना ने टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने महज 70 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. मंधाना ने वनडे सीरीज के तीसरे मैच में चौके और छक्कों की बारिश कर दी. भारतीय टीम के लिए प्रतिका रावल ने भी मंधाना का खूब साथ दिया. उन्होंने अर्धशतक जड़ा.


भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया तीसरे और आखिरी वनडे में पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. इस दौरान भारत के लिए मंधाना और प्रतिका ओपनिंग करने आईं.मंधाना ने खबर लिखने तक 77 गेंदों का सामना करते हुए 129 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 11 चौके और 7 छक्के लगाए. वहीं प्रतिका ने 12 चौकों की मदद से 79 रन बनाए. टीम इंडिया ने 26 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 226 रन बनाए. 


स्मृति मंधाना ने तोड़ा सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड -


मंधाना ने भारत के लिए बैटिंग करते हुए सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने महज 70 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2024 में 87 गेंदों में शतक जड़ा था. वहीं हरमनप्रीत इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में 90 गेंदों में शतक लगा चुकी हैं. इस तरह मंधाना ने हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ दिया.


भारत के लिए वीमेंस वनडे में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने वाली प्लेयर्स -



  • 70 - स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025

  • 87 - हरमनप्रीत कौर बनाम दक्षिण अफ्रीका, बेंगलुरु, 2024

  • 90 - हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, डर्बी, 2017

  • 90 - जेमिमा रोड्रिग्स बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025

  • 98 - हरलीन देओल बनाम वेस्टइंडीज, वडोदरा, 2024






यह भी पढ़ें : Shubman Gill New House: लोहड़ी पर शुभमन गिल ने फैमिली को गिफ्ट किया नया घर, कीमत हैरान करने वाली