भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना के लिए मंगलवार का दिन बेहद शानदार रहा. उनका चयन आईसीसी की वनडे और टी20 महिला टीम ऑफ द ईयर में हो गया है. मंधाना के अलावा इस टीम में झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है तो वहीं दीप्ति शर्मा को टी20 टीम में जगह मिली है. 23 साल की मंधाना ने 51 वनडे, 66 टी20 और कुछ टेस्ट मैच खेले हैं.
मंधाना ने टी20 और वनडे को मिलाकर कुल 3476 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लेनिंग को आईसीसी महिला वनडे और टी-20 टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया गया है. ऑस्ट्रेलिया की ही ऑलराउंडर एलीस पैरी को महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया है. उन्हें इस साल के लिए महिला वनडे टीम में भी शामिल किया गया है.
इसके अलावा थाईलैंड की चनिंदा सुथीरुआंग को आईसीसी इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया है.
आईसीसी महिला वनडे टीम (बल्लेबाजी क्रम में) : एलिसा हैली (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, तमसीन ब्यूमौंट, मेग लैनिंग (कप्तान), स्टेफनी टेलर, एलिस पैरी, जेस जोनासेन, शिखा पांड, झूलन गोस्वामी, मेगन शट्ट, पूनम यादव.
आईसीसी महिला टी-20 टीम (बल्लेबाजी क्रम में) : एलिसा हैली (विकेटकीपर), डेनिएल व्याट, मेग लेनिंग (कप्तान), स्मृति मंधाना, लिजेल ली, एलिस पैरी, दीप्ति शर्मा, निदा दार, मेगन शट्ट, शबनम इस्माइल, राधा यादव.
स्मृति मंधाना को ICC महिला वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर में चुना गया
ABP News Bureau
Updated at:
17 Dec 2019 05:57 PM (IST)
मंधाना ने टी20 और वनडे को मिलाकर कुल 3476 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेग लेनिंग को आईसीसी महिला वनडे और टी-20 टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -