(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND W vs PAK W: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्मृति मंधाना को नहीं मिली जगह, पढ़ें हरमनप्रीत कौर ने क्या दिया अपडेट
ICC Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने जा रही है. इस मैच की प्लेइंग इलेवन में स्मृति मंधाना को शामिल नहीं किया गया है.
ICC Womens T20 World Cup 2023, IND W vs PAK W: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Womens T20 World Cup 2023) में भारतीय टीम अपना मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने जा रही है. न्यूलैंड्स केपटाउन में खेले जाने वाले इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को चोट के चलते प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. उनकी जगह टीम में हरलीन को अतिरिक्त बल्लेबाज़ के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया है.
हरमनप्रीत कौर ने क्या दिया अपडेट
महिला भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्मृति मंधाना के बारे में अपडेट देते हुए बताया, “हम बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि ये विकेट थोड़े मुश्किल होते हैं. वह (स्मृति मंधाना) ठीक हो जाएगी लेकिन हमने आज के लिए एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल किया है- हरलीन को टीम में शामिल किया गया है, शिखा बाहर है. मुझे लगता है कि इस विकेट से हमें मदद मिलेगी, हम बहुत अच्छी गेंदबाजी वाली टीम हैं. हमारे गेंदबाजों ने इससे पहले ट्राई सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.
मंधाना टीम की प्रमुख बल्लेबाज़ हैं. टीम में ज़ाहिर तौर पर उनकी कमी खलेगी. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही है. इस मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया अच्छे तरीके से शुरुआत करना चाहेगी. मंधाना ओपनिंग पर आकर टीम के लिए अच्छा पारियां खेलती हैं. लेकिन अब, उनकी गैरमौजूदगी में टीम की ओपनिंग जोड़ी कैसा प्रदर्शन करेगी, यह देखने वाली बात होगी.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह.
पाकिस्तान- सिद्रा अमीन, जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, ऐमान अनवर, नाशरा संधू, सादिया इकबाल.
ये भी पढ़ें...