Smriti Mandhana India vs Australia Women Cricket: महिला क्रिकेट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 187 रन बनाए. भारत ने 20 ओवरों में स्कोर बराबर कर लिया. इसके बाद सुपर ओवर में स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीत दर्ज की. स्मृति को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने जीत के बाद अपनी पारी को पर प्रतिक्रिया दी.


मंधाना ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने के बाद कहा, ''मुझे लगता है कि भारतीय टीम में सभी को स्कोर चेज करने में मजा आता है. हालांकि हमें अभी टोटल स्कोर को सेट करने पर काम करने की जरूरत है. जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे तो मुझे अहसास हुआ कि यह शानदार विकेट है, मेरी नजर बड़े स्कोर पर थी. मैं पिछली पारी जैसी गलती नहीं करना चाहता थी. महिला क्रिकेट के लिए तैयार किए गए इस तरह के विकेट देखकर खुशी होती है, आपको हाई स्कोर, हाई रन चेज मिलेगा. मुझे लगता है कि यह सबसे मनोरंजक खेलों में से एक है जिसका हम सभी हिस्सा रहे हैं.''


गौरतलब है कि सुपर ओवर में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 रन बनाए. इस दौरान स्मृति मंधाना ने 13 रन बनाए. उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया. ऋचा घोष ने भी एक छक्के की मदद से 6 रन बनाए और आउट हो गईं. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 रन ही बना सकी. भारत के लिए सुपर ओवर रेणुका सिंह ने किया. उन्होंने एक विकेट भी लिया. 






यह भी पढ़ें : INDW vs AUSW: भारत ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की रोमांचक जीत, स्मृति मंधाना का तूफानी प्रदर्शन