Smriti Mandhana Women's T20 World Cup 2023: वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है, जो कि रविवार को खेला जाएगा. इस मैच से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. टीम की दिग्गज खिलाड़ी स्मृति मंधाना उंगली में चोट की वजह से बाहर हो गई हैं. मंधाना के चोट की खबर पहले ही आ गई थी. लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे. यह टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान है. मंधाना को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 


स्मृति मंधाना उंगली में चोट की वजह से जूझ रही हैं. इसी वजह से वे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गई हैं. क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक ऋषिकेश कानिटकर ने कहा है कि मंधाना की फिंगर में फ्रेक्चर नहीं है. यह राहत वाली बात है. लिहाजा संभव है कि स्मृति भारत के लिए दूसरे मुकाबले में खेलें. उन्होंने कहा, ''हरमन खेलने के लिए फिट हैं. उन्होंने नेट्स में दो दिन तक बैटिंग की है. स्मृति उंगली में लगी चोट से उबर रही हैं. इसलिए वे नहीं खेल सकेंगी.''


वीमेन्स टी20 विश्व कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा. यह मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. टीम इंडिया दूसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ केपटाउन में खेलेगी. भारत तीसरा मुकाबला इंग्लैंड से है. यह मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम आखिरी ग्रुप मैच 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच केपटाउन में 23 फरवरी को और दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ें : IND vs AUS 2023: भारत की जीत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन, जानें कौन है सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज