Smriti Mandhana Century At Perth: भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में शतक जड़ा. मंधाना ने 109 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 105 रन स्कोर किए. हालांकि मंधाना के इस शतक के बाद भी टीम इंडिया को सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारतीय टीम का सूपड़ा साफ हो गया. 


पर्थ में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 298/6 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 95 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 110 रन स्कोर किए. 


इसके अलावा कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने 50 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 56* रन बनाए. बाकी एशले गार्डनर ने 64 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. 


लक्ष्य का पीछा करने में फुस्स हुई टीम इंडिया 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहला झटका 16 रन के स्कोर पर लगा, जब ऋचा घोष सिर्फ 02 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. फिर दूसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना और हरलीन देयोल ने 118(139 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी के बाद लगा कि टीम इंडिया जीत की तरफ बढ़ चुकी है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 28वें ओवर में टीम को तीसरा झटका हरलीन देयोल के रूप में लगा. हरलीन ने 4 चौकों की मदद से 39 (64 गेंद) रन बनाए.


इसके बाद टीम इंडिया के लगातार विकेट गंवाने का सिलसिला शुरू हुआ और 200 रनों का आंकड़ा पार करते-करते कुल 7 विकेट गिर गए. 201 रन पर टीम इंडिया को 7वां और 8वां झटका लगा. इसके बाद 203 रन पर टीम ने नौवां विकेट खो दिया. अंत में टीम को 10वां और आखिरी झटका 215 रनों पर लगा. 


कमाल की रही ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग 


इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पंजा खोल दिया. इसके अलावा मेगन शुट्ट और अलाना किंग ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. बाकी 1 विकेट एनाबेल सदरलैंड को मिला. 


 


ये भी पढे़ं...


9 साल की उम्र में भारत के Aarit Kapil ने रचा इतिहास, ग्रैंडमास्टर को हराकर बना दिया बड़ा रिकॉर्ड