Rankings: स्मृति मंधाना को दमदार प्रदर्शन का मिला फायदा, ICC ने दिया रिटर्न गिफ्ट, रैंकिंग में लगाई छलांग
Smriti Mandhana IND vs WI: स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्हें इसका फायदा लेटेस्ट रैंकिंग में मिला है.
Smriti Mandhana IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले टीम इंडिया ने उसे टी20 सीरीज में 2-1 से हराया. अब वनडे सीरीज चल रही है. स्मृति मंधाना ने टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले वनडे में 91 रनों की पारी खेली. मंधाना को दमदार प्रदर्शन का फायदा आईसीसी रैंकिंग में मिला है. उन्हें रिटर्न गिफ्ट मिला है. मंधाना ने टी20 और वनडे दोनों ही रैंकिंग्स में छलांग लगाई है.
वीमेंस टी20 बैटर्स की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी टॉप पर हैं. वहीं भारत की स्मृति मंधाना दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाई है. मंधाना को 753 रेटिंग मिली है. जबकि मूनी की 757 रेटिंग है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को दो पायदान का नुकसान हुआ है. वे 10वें से 12वें स्थान पर आ गई हैं. जेमिमा रोड्रिग्ज 14वें पायदान पर हैं. उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाई है.
वनडे रैंकिंग में हरनप्रीत कौर को मिला फायदा -
वीमेंस वनडे रैंकिंग की बात करें तो इसमें भी स्मृति मंधाना दूसरे पायदान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका की लाउरा वोवार्ट पहले नंबर पर हैं. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत ने इसमें तीन स्थान की छलांग लगाई है. हरमनप्रीत कौर 10वें स्थान पर आ गई हैं. दीप्ति शर्मा को रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है. वे 33वें पायदान पर आ गई हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मंधाना ने मचाया गदर -
स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 मैचों में 193 रन बनाए हैं. वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहीं. जेमिमा रोड्रिग्ज इस सीरीज में दूसरे नंबर पर रहीं. उन्होंने 3 मैचों में 125 रन बनाए थे.
India star nears double feat in women's rankings after exceptional showing against West Indies 👏https://t.co/inItyQ9cLJ
— ICC (@ICC) December 24, 2024
यह भी पढ़ें : U19 Women’s T20 World Cup 2025 India squad: भारत ने टी20 विश्व कप के लिए घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह