किम्बर्ले: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना की ताबड़तोड शतकीय पारी से भारत ने दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 178 रन से हरा दिया. आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज में इस जीत से भारत ने 2-0 विजयी बढ़त बना ली.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मंधाना के 129 गेंद में 135 रन के दम पर निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 302 रन बनाये. मंधाना का साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह दूसरा शतक है जिसे पूरा करने के दौरान उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने सीरीज के पहले मैच में भी 98 गेंद में 84 रन बनाये थे.
मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर (नाबाद 55) और वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 51) ने भी भारतीय पारी में अच्छा योगदान दिया. ओपनर बल्लेबाज पूनम राउत (20) और कप्तान मिताली राज (20) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके.
साउथ अफ्रीकी की गेंदबाजी बेहद ही औसत दिखी और 30 रन पर एक विकेट लेने वाली सुने ल्यूस उनकी सबसे सफल गेंदबाज रही. पिछले मैच की तरह इस मैच में भी सीरीज अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का समाना करने में पूरी तरह विफल रही और उनकी पारी 30.5 ओवर में 124 रन पर सिमट गयी.
लेग स्पिनर पूनम यादव सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 24 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गयकवाड़ (14 रन पर दो विकट) और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (34 रन पर दो विकेट) ने भी बल्लेबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिये.
अपना 166वां वनडे मैच खेल रही अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी सलामी बल्लेबाज लारा वूलवार्ट को आउट कर एकदिवसीय मैचों में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बनी.
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा इतना अधिक था कि साउथ अफ्रीका के सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच सके. सलामी बल्लेबाज लिजेल ली ने एक छोर संभाले रखा और 75 गेंद में 73 रन की पारी खेली. उनके बाद मारिजेन कैप ने सर्वाधिक 17 रन बनाए.