Snake In Live Match: इन दिनों महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 मलेशिया में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेला गया. बारिश के कारण मुकाबले का नजीता नहीं निकल सका. वहीं मुकाबले के दौरान मैदान में एक सांप घुस आया, जिसके कारण कुछ देर मुकाबला रोका गया. मैदान के अंदर सांप का वीडियो आईसीसी के जरिए शेयर किया गया. 


इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मुकाबला जोहर बाहरू में खेला गया. मुकाबले की पहली पारी के दौरान मैदान के अंदर सांप घुसने का वायका सामने आया. बता दें कि सांप बहुत बड़ा नहीं था, जिसके चलते घबराने जैसी कोई बात नहीं हुई. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा सांप पिच के करीब चल रहा होता है, जिसे देखकर मैच रुक जाता है. इंग्लैंड की बल्लेबाज बल्ले की मदद से सांप को पिच से दूर करने की कोशिश करती है. इसी बीच एक महिला खिलाड़ी कहती है कि यह सांप है. इसके बाद फील्ड अंपायर करीब आकर सांप को देखते हैं और वहां से किसी को इशारा करते हैं. यहां देखें वीडियो...






बारिश में धुला मैच 


मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 144/7 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए जेमिमा स्पेंस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए. इसके अलावा टीम की दूसरी हाई स्कोरर चार्लोट स्टब्स रही, जिन्होंने 34 गेंदों में 3 चौके की मदद से 31 रन बनाए. 


इस दौरान आयरलैंड के लिए ऐली मैक्गी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा फ्रेया सार्जेंट, किआ मेकार्टनी और लारा मैकब्राइड ने 1-1 विकेट चटकाया. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली ऐली मैक्गी ने 3 ओवर में 6.70 की इकॉनमी से 20 रन खर्चे. 


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 3.5 ओवर में 28/2 रन ही बोर्ड पर लगा सकी थी कि बारिश ने दखल दिया और फिर दोबारा मुकाबला शुरू नहीं हो सका. 


 


ये भी पढ़ें...


ऋषभ पंत ने अपने फैसले से दुनिया को किया हैरान, IPL 2025 से पहले ठुकरा दिया कप्तानी का ऑफर