Women's T20 World Cup 2023 Semifinal: वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम आज यानी 23 फरवरी, गुरुवार को अपना सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस बड़े और अहम मैच से पहले टीम इंडिया के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर के रूप में बड़ा झटका लगा है. पूजा वस्त्रकर श्वसन पथ के संक्रमण (respiratory tract infection) के चलते इस मैच से बाहर हो गई हैं. अब उनकी जगह ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम का हिस्सा बनाया गया है.
पूजा टीम की अनुभवी ऑलराउंडर हैं. अब उनकी जगह स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है. पूजा वर्ल्ड कप में लगातार मैच खेलती आ रही हैं. ऐसे में वो परिस्थितियों की ज़्यादा बेहतर समझ रखती हैं. वहीं स्नेह राणा की बात करें, तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मट खेले हैं. पूजा ने अब तक टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाज़ी की है.
टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुकी हैं स्नेह
स्नेह राणा टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुकी हैं. उन्होंने अब तक एक टेस्ट, 22 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाज़ी में 82 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए हैं और बल्लेबाज़ी में 203 रन बनाए हैं. इसमें 53 नाबाद उनका हाई स्कोर है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने गेंदबाज़ी में 20.37 की औसत से 24 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.11 की रही है. इसके अलावा बल्लेबाज़ी में उन्होंने 65 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं है इंडिया का रिकॉर्ड
वूमेन इंडिया और वूमेन ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. इसमें टीम इंडिया ने सिर्फ 7 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने कुल 22 मैच जीते हैं. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं पिछले पांच मैचों में देखा जाए तो टीम इंडिया ने 1 और ऑस्ट्रेलिया ने 4 में जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें...