बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली ने खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाली खबरों को झूठा बताया है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने कहा है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और ऑफिस का काम कर रहे हैं. खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले झूठी खबरों पर स्नेहाशीष गांगुली ने दुख जाहिर किया है.


स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ''मैं पूरी तरह से ठीक हूं और हर दिन ऑफिस का काम कर रहा हूं. मेरे बीमार होने की खबरों का कोई आधार नहीं है. ऐसे मुश्किल वक्त में इस तरह की बातों की उम्मीद नहीं रखी जाती हैं.''


स्नेहाशीष गांगुली ने उम्मीद जताई है कि इसके बाद उन्हें लेकर उड़ाई जा रही सभी अफवाहें बंद हो जाएंगी. उन्होंने कहा, ''उम्मीद है कि जो भी अफवाहें उड़ाई गई हैं वह पूरी तरह से बंद हो जाएंगी.''


बता दें कि स्नेहाशीष गांगुली खुद भी रणजी खिलाड़ी रहे हैं. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि स्नेहाशीष गांगुली की पत्नी समेत उनके सास-ससुर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही दावा किया जा रहा था कि स्नेहाशीष गांगुली होम आइसोलेशन में जबकि उनके सास-ससुर का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.


हालांकि अपने बयान में स्नेहाशीष गांगुली ने परिवार के बाकी सदस्यों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं सौरव गांगुली की बात करें तो इस वक्त बीसीसीआई चीफ आईपीएल के आयोजन की तैयारियों में व्यस्त हैं. बीसीसीआई ने बिना दर्शकों के ही सितंबर में आईपीएल के 13वें सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं.


बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई