इस वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे थे केएल राहुल? इस दावे से पूरी दुनिया हैरान
kl Rahul Retirement: केएल राहुल के संन्यास लेने की खबर हर तरफ तेजी से फैल रही है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. इसमें एक दावा हैरान करने वाला है.
kl Rahul Retirement News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के संन्यास की खबर ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया. पहले खबर आई कि 32 साल के केएल राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. हालांकि, बाद में पता चला कि केएल राहुल की संन्यास की खबरें फर्जी हैं और अभी उनका रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है. इसके बाद से राहुल के संन्यास पर अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल का बैट नहीं बिका और इसी वजह से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे. एक यूज़र ने दावा किया कि चैरिटी ऑक्शन में केएल राहुल का बैट नहीं बिका, इसी वजह से वह संन्यास ले रहे हैं.
KL Rahul Announced Retirement Just Because WC Final Bat Went Unsold. That is not Required, He should have Announced Earlier...🤣🤣 #KlRahul#KLRahul #ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/bCLZNaLZsY
— Random_Things (@RandomThings241) August 23, 2024
बता दें कि केएल राहुल ने न ही संन्यास लिया और न ही संन्यास से संबंधित सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट किया. सच्चाई यह है कि राहुल अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं. वह 2024 दिलीप ट्रॉफी की तैयारियों में जुटे हैं, और उनकी नजर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने पर हैं. टीम इंडिया को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर राहुल इस सीरीज में चुने जा सकते हैं.
Retirement? Itni jaldi? #KLRahulpic.twitter.com/9tLfsB1Blx
— Nimrit Sinh (@Nimritye) August 23, 2024
Kl Rahul ki retirement की खबर आ रही है
— HUMA SIDDIQUI (@cutieegirl19) August 24, 2024
क्या ये सही बात है क्या ? #KLRahul @klrahul pic.twitter.com/gCblOHph9y
रिटायरमेंट की खबरों के बीच आया राहुल का बयान
संन्यास की खबरों के बीच केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में राहुल ने लिखा, "हमारा ऑक्शन सफल रहा और इकट्ठा किए गए पैसों से कम हम बच्चों के जीवन को संवारने का काम करना जारी रखेंगे. मैं क्रिकेट जगत से जुड़े उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमें सपोर्ट किया है. सभी दान करने वाले लोगों का तहे दिल से आभार."