kl Rahul Retirement News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के संन्यास की खबर ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया. पहले खबर आई कि 32 साल के केएल राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. हालांकि, बाद में पता चला कि केएल राहुल की संन्यास की खबरें फर्जी हैं और अभी उनका रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है. इसके बाद से राहुल के संन्यास पर अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं. 


सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल का बैट नहीं बिका और इसी वजह से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे. एक यूज़र ने दावा किया कि चैरिटी ऑक्शन में केएल राहुल का बैट नहीं बिका, इसी वजह से वह संन्यास ले रहे हैं. 






बता दें कि केएल राहुल ने न ही संन्यास लिया और न ही संन्यास से संबंधित सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट किया. सच्चाई यह है कि राहुल अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं. वह 2024 दिलीप ट्रॉफी की तैयारियों में जुटे हैं, और उनकी नजर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने पर हैं. टीम इंडिया को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर राहुल इस सीरीज में चुने जा सकते हैं. 










रिटायरमेंट की खबरों के बीच आया राहुल का बयान


संन्यास की खबरों के बीच केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में राहुल ने लिखा, "हमारा ऑक्शन सफल रहा और इकट्ठा किए गए पैसों से कम हम बच्चों के जीवन को संवारने का काम करना जारी रखेंगे. मैं क्रिकेट जगत से जुड़े उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमें सपोर्ट किया है. सभी दान करने वाले लोगों का तहे दिल से आभार."