अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर आए थे जहां उन्होंने साबरमती आश्रम से लेकर मोटेरा स्टेडियम और आगरा के ताजमहल का दीदार किया था. इस दौरान मोटेरा के स्टेडियम में उन्होंने 1 लाख से भी ज्यादा लोगों के सामने अपना भाषण दिया. इस भाषण में बॉलीवुड, पीएम मोदी, भारतीय लोग, योजनाओं और खेल के लेजेंड खिलाड़ियों के नाम शामिल थे. इस दौरान उन्होंने कई लोगों के नाम भी गलत लिए जिसमें उन्होंने सचिन को सूचिन कहा. अब नयूजीलैंड के तेज गेंदबाज जिम्मी नीशम ने ट्रंप को उनके उच्चारण के लिए ट्रोल किया है.



न्यूजीलैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशम ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम गलत पुकारने पर कहा है कि ट्रंप ने शायद दिग्गज खिलाड़ी का नाम कभी सुना ही न हो. नीशम ने ट्वीट किया, "जो पहले नहीं सुना हो उसके गलत उच्चारण के लिए क्यों किसी से नफरत करना, उनसे नफरत करने के और भी ज्यादा कारण हैं."



अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप इस समय भारत दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' नामक कार्यक्रम में सचिन का नाम गलत पुकारा था. उन्होंने 'सूचीन' कहा था. ट्रंप ने कहा था, "यह वो देश है, जहां लोग दुनियाभर के महान खिलाड़ी जैसे सूचीन तेंदुलकर, विराट कोहली की हौसलअफजाई करते हैं."



ट्रंप के इस बयान पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी ट्रंप को ट्रोल कर दिया था. सआईसीसी ने ट्रंप का वो वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सचिन के नाम का उच्चारण गलत कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर वीडियो का कैप्शन दिया, "सच, सच, सैच, सूच, सोच, क्या कोई जानता है?"