Multan Cricket Stadium: एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है. वहीं, इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का खूब मजाक बन रहा है. दरअसल, पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबला देखने बेहद कम तादाद में फैंस मुल्तान स्टेडियम आए हैं.


सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन्स...


पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबला देखने बेहद कम तादाद में फैंस मुल्तान स्टेडियम आए, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा है. इसके अलावा कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्टेडियम में बेहद कम तादाद में फैंस नजर आ रहे हैं.










सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मजे...


सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके अलावा यूजर्स स्टेडियम की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. गौरतलब है कि एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के सामने नेपाल की चुनौती है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेलेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की टीम होगी.


ये भी पढ़ें-


ECB: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, अब वीमेंस प्लेयर को भी मिलेगी मेंस प्लेयर के बराबर मैच फीस


Asia Cup 2023: मुल्तान में होगा एशिया कप का पहला मैच, अश्विन ने सहवाग का तिहरा शतक याद कर कही ये बात...