Social Media Influencer Seema Kanyal Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सीमा कन्याल दावा कर रही हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम का एक लेग स्पिनर उन्हें अपनी सेल्फी भेजा करता था. केवल सेल्फी ही नहीं, यह क्रिकेटर सीमा को डायरेक्ट मैसेज (DM) भी भेजा करता था. उन्होंने बताया कि यह सिलसिला करीब 6-7 महीनों तक चलता रहा, लेकिन सीमा कन्याल ने उस क्रिकेटर का नाम उजागर नहीं किया है.


दरअसल सीमा कन्याल हाल ही में एक पॉडकास्ट पर इंटरव्यू देने पहुंची थीं. उन्होंने इस भारतीय लेग स्पिनर का नाम बताने से इनकार किया, लेकिन उसके शादीशुदा होने की पुष्टि कर इंटरव्यू के होस्ट को भी चौंका दिया. उन्होंने बताया, "मैं एक शूट पर थी, मैंने घर आकर देखता तो मुझे लगभग हर 2 घंटे के अंतराल पर 3-4 मैसेज आए हुए थे. मुझे लगा कि एक सेल्फ-रिस्पेक्ट नाम की चीज होती है. यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहा है, लेकिन स्टॉक करना कोई अच्छी बात नहीं है."






लोगों ने किए अलग-अलग दावे


जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, वैसे ही लोगों ने अलग-अलग तरह के दावे करने शुरू कर दिए. लोगों ने अलग-अलग क्रिकेटरों के नाम लेकर कयास लगाए, लेकिन अक्सर इस तरह की घटनाएं थोड़े समय बाद अपने आप शांत पड़ जाती हैं. फिलहाल के लिए यह लेग स्पिनर का DM करने का मामला जमकर तूल पकड़ रहा है.


सीमा कन्याल की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. समय-समय पर अपनी ट्रेवल करने और अलग-अलग खूबसूरत ड्रेस में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर पांच लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. खैर भारत में फिलहाल IPL 2025 की तैयारी का माहौल बना हुआ है, जिसका आगाज 22 मार्च से होने वाला है.


यह भी पढ़ें:


एडम गिलक्रिस्ट की ऑल टाइम आईपीएल सर्वश्रेष्ठ इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को दी जगह; टीम देख हो जाएंगे हैरान