Social Media Memes On Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही. अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की हार के बाद मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. खासकर, सोशल मीडिया यूजर्स बाबर आजम को निशाना बना रहे हैं. क्रिकेट फैंस का मानना है कि पाकिस्तान की बदहाल स्थिति के लिए बाबर आजम की घटिया रणनीति जिम्मेदार है.


सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं मीम्स...


हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि जब टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान छोटी टीमों से हारी हो. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुआ था, जब जिम्बाव्बे ने पाकिस्तान को हराया. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान को हरा दिया. बहरहाल, अब अमेरिका ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आजम के खूब मीम्स वायरल हो रहे हैं.


























सुपर ओवर में हारी बाबर आजम की पाकिस्तान


बताते चलें कि अमेरिका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह पाकिस्तान के सामने 160 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी के मद्देनजर लक्ष्य आसान नहीं था. बहरहाल, पाकिस्तान के 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रनों के जवाब में अमेरिका ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाए. इस तरह 20-20 ओवर के बाद मैच टाई पर खत्म हुआ. लेकिन सुपर ओवर में अमेरिका ने बाजी मार ली. अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को 5 रनों से हरा दिया.


ये भी पढ़ें-


AUS vs OMAN: IPL की खराब टी20 वर्ल्ड कप में जारी, ग्लेन मैक्सवेल और 'जीरो का रिश्ता' बरकरार! ओमान के खिलाफ भी फ्लॉप शो


PAK vs USA: कैसे अमेरिका के खिलाफ जीती हुई बाजी हार गया पाकिस्तान? जानें बाबर आजम की टीम की हार के 3 बड़े कारण