ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच आज (12 जुलाई) से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के खेलने की संभावना बेहद कम है. वह ग्रोइन इंजरी के चलते इस मैच से बाहर हो सकते हैं. फिलहाल वह BCCI की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स विराट कोहली को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.


कुछ क्रिकेट फैंस ने लिखा कि टीम प्रबंधन विराट को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना चाहता, इसलिए इंजरी का बहाना बनाया गया है. तो वहीं कुछ यूजर्स यह भी लिख रहे हैं कि विराट को चोट नहीं लगी है, वो तो लंदन की गलियों में घूम रहे हैं. कुछ ने तो उन्हें रिटायर होने तक की सलाह दे डाली है.


















गौरतलब है कि विराट कोहली लंबे अरसे से अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने ढाई साल से भी ज्यादा समय से कोई शतक नहीं जड़ा है. आउट ऑफ फॉर्म होने के चलते उन्हें लगातार ब्रेक भी दिए जा रहे हैं. अब तो उनके इस साल के आखिरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की भी उम्मीदें कम नजर आ रही हैं.














यह भी पढ़ें..


IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं धोनी, टॉप-5 में नहीं है एक भी इंग्लिश खिलाड़ी


Wimbledon 2022 Final: सातवीं बार विंबलडन चैंपियन बने नोवाक जोकोविच, फाइनल मुकाबले में निक किर्गिओस को दी शिकस्त