IND vs SA: 'पंत की खोज में हमने कार्तिक और सैमसन को खो दिया', टी20 सीरीज में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद खूब ट्रोल हो रहे ऋषभ
IND vs SA 4th T20: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार रात खेले गए टी20 मुकाबले में ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे. वह महज 17 रन बनाकर आउट हो गए.
![IND vs SA: 'पंत की खोज में हमने कार्तिक और सैमसन को खो दिया', टी20 सीरीज में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद खूब ट्रोल हो रहे ऋषभ Social Media Reaction on Rishabh Pant after flop performance in IND vs SA T20 Series IND vs SA: 'पंत की खोज में हमने कार्तिक और सैमसन को खो दिया', टी20 सीरीज में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद खूब ट्रोल हो रहे ऋषभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/18/2f3b8f77455e3b9b5ff94763d830ddda_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishabh Pant Trolling: IPL 2022 के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला खामोश है. पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में कुल 40 रन बना पाने वाले ऋषभ चौथे मैच में भी महज 17 रन पर आउट हो गए. उनकी लगातार फ्लॉप बल्लेबाजी के बाद वह सोशल मीडिया पर टारगेट किये जा रहे हैं. यूजर्स उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को तरजीह देने की वकालत कर रहे हैं.
ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों में अब तक महज 14.25 की बल्लेबाजी औसत से 57 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी महज 105.55 का रहा. IPL 2022 में भी वह एक अर्धशतक तक नहीं जड़ पाए थे. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. यूजर्स लिख रहे हैं कि ऋषभ पंत की खोज में हमने संजू सैमसन और दिनेश कार्तिक को खो दिया. इसके साथ ही ऋषभ पंत पर मीम की भी बरसात हो रही है.
In search of Rishabh Pant we lost Dinesh Karthik & Sanju Samson.
— Jaammii🏏 (@Jaammiing) June 17, 2022
Time slowly underlining that.
BCCI became blind, and they went after Pant for all formats.
He is the best test wicket keeper batter for India, but unfortunately not in White ball cricket #INDvsSA
Must replace pant and iyer by Sanju and tripathi.
— Temba Bavuma 🌷 (@sirTembaB) June 17, 2022
In t20 format cricket.
🌚#SanjuSamson #RishabhPant #INDvSA pic.twitter.com/ZHdGFFyFr1
I think it's time to keep @IamSanjuSamson as a permanent WK batsman in limited overs cricket considering Rishabh Pant's 48 matches AVG is 23 and SR is 128. No hate against @RishabhPant17 but Someone else deserving should get chances too. #INDvSA #SanjuSamson #RishabhPant #Hardik pic.twitter.com/RP1YnOsUyF
— Prakash kumar Lenka (@Kprakash_Lenka) June 17, 2022
Captain Rishabh Pant in Indian T20I batting lineup.#CricketTwitter #RishabhPant #SanjuSamson #rahultripathi #prithvishaw #YashasviJaiswal #INDvsSA #INDvsIRE #bcci #Cricket pic.twitter.com/da2s0IImNc
— Jovin Chacko JC (@JovinChacko) June 17, 2022
Give him 45-50 chances more to prove himself in T20is 🤡😔😔#RishabhPant #INDvsSA pic.twitter.com/oh2JMVgKuk
— Priyanshu¹⁸ 🇮🇳 (@Priyanshuinnn) June 17, 2022
राजकोट टी20 जीतकर सीरीज को लेवल पर ले आई भारतीय टीम
भारतीय टीम ने राजकोट टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक (55) और हार्दिक पांड्या (46) की पारियों की बदौलत 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही. प्रोटियाज की ओर से सबसे ज्यादा रन रासी वान डेर डुसैं (20) ने बनाये. पूरी अफ्रीकी टीम महज 87 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह मैच 82 रन के विशाल अंतर से जीत लिया. इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर आ गई है.
यह भी पढ़ें..
Highest ODI Score: इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, तीन बल्लेबाजों ने जड़ डाले शतक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)