IND vs ENG 3rd T20: 4 ओवर में 56 रन खर्च कर टारगेट पर आए उमरान मलिक, सोशल मीडिया पर यूजर्स ऐसे ले रहे मजे
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में हुए टी20 मुकाबले के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जमकर ट्रोलिंग हो रही है.
Umran Malik: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच ट्रेंट ब्रिज में हुए टी20 मुकाबले में उमरान मलिक (Umran Malik) ने जमकर रन लुटाए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 56 रन खर्च किए. यानी उन्होंने प्रति ओवर 14 रन दिए. उनकी तेज गेंदों पर इंग्लिश बल्लेबाजों ने खूब चौके-छक्के जड़े. इस धुनाई के बाद अब उमरान मलिक सोशल मीडिया पर टारगेट किए जा रहे हैं. फैंस उनके खूब मजे ले रहे हैं.
उमरान मलिक ने इस मैच में इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया था. लेकिन इसके बाद उनकी तेज गेंदों की खूब धुनाई हुई. हालांकि इस मुकाबले में रवि बिश्नोई को छोड़कर लगभग सभी भारतीय गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए लेकिन उमरान की इकोनॉमी कुछ ज्यादा ही खराब रही. फैंस को यह रास नहीं आया और उन्होंने उमरान की ट्रोलिंग शुरू कर दी.
#UmranMalik one of the most overhyped bowler in the history of Indian cricket.
— Saurav 🇮🇳🙏🏽🙏🏽🇮🇳 (@sauravjoshi09) July 10, 2022
उमरान मलिक एक शानदार t-20 खिलाड़ी हैं और इन्हें हर t-20 टीम में होना चाहिए क्योंकि इनका हर मैच का औसत 4 ओवर में 40-50 रन का रहता है और ऐसे एवरेज वाले खिलाड़ी बहुत कम मिलते हैं।#ENGvsIND#UmranMalik
— himanshu dixit (@dixit_nanu) July 10, 2022
उमरान मलिक ने हाल ही में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है. आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाए गए थे. इन दोनों मैचों में भी उमरान ने खूब रन लुटाए थे.
Congratulations Umran Malik For Your 50 🥵🔥#umranmalik
— Parmar Dhaval (@parmardhaval903) July 10, 2022
I don't understand what is the use with pace if you give away 56 runs in 4 overs. #UmranMalik
— Jesus Messiah (@SavariiGiriGiri) July 10, 2022
IPL 2022 में भी उमरान मलिक की इकोनॉमी खराब ही रही थी. हालांकि उन्हें यहां विकेट काफी मिले थे. वह IPL 2022 में बीच के ओवर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज रहे थे.
Pace is not everything in bowling.. yiu bowl 160kmph and give away 60 runs in 4 overs doesnt do any good for #Team 🤦♂️🤦♂️🤦♂️. #overhype #umranmalik @shoaib100mph @SriniMaama16 @IrfanPathan @internetumpire
— Venkata Satya Puppala (Sekhar) (@VSekharPuppala) July 10, 2022
ट्रेंट ब्रिज में हुए टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 20 ओवर में 215 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 198 रन ही बना पाई. भारत ने यह मुकाबला 17 रन से गंवाया. हालांकि भारतीय टीम तीन मैचों की यह टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी थी.
यह भी पढ़ें...
IND vs ENG: भारत ने टी20 सीरीज जीती तो वसीम जाफर ने लिए माइकल वॉन के मजे, शेयर किया यह मजेदार पोस्ट