Social Media On Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला इडेन गार्डेन्स कोलकाता में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रनों का स्कोर बनाया. भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. विराट कोहली 121 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े. यह विराट कोहली के वनडे करियर का 49वां शतक है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं विराट कोहली
बहरहाल, सोशल मीडिया पर शतक के बाद विराट कोहली लगातार टॉप ट्रेंडिंग में हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार विराट कोहली के शतक पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही दिग्गजों का कहना है कि विराट कोहली मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. जबकि क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं.
भारतीय टीम ने मैच पर कसा शिकंजा
भारतीय टीम ने विराट कोहली के शतक की बदौलत 326 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 327 रनों का स्कोर है. भारत के 326 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. साउथ अफ्रीकी टीम को पहला 6 रनों के स्कोर पर लगा. मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को आउट किया. इसके बाद भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के आउट होने का सिलसिला जारी रहा.
खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीकी टीम 16 ओवर में 59 रनों पर 5 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है. साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर और मार्को यॉन्सेन क्रीज पर हैं. अब तक भारत के लिए मोहम्मद शमी और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके हैं. जबकि मोहम्मद सिराज को 1 कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें-