IND vs BAN 1st Test: चेतेश्वर पुजारा ने 52 पारियों के बाद लगाया शतक, फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए ऐसे रिएक्शन्स
IND vs BAN 1st Test: टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी. वहीं, भारत के लिए दूसरी पारी में ओपनर शुभमन गिल के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारी खेली.
Social Media Reactions On Cheteshwar Pujara Century: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है. वहीं, भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी. इस तरह बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 513 रनों की दरकार है. जबकि इस टेस्ट मैच में तकरीबन 2 दिन का खेल बाकी है. टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में ओपनर शुभमन गिल के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. केएल राहुल ने 62 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया.
चेतेश्वर पुजारा ने 52 पारियों के बाद लगाया शतक
बहरहाल, चेतेश्वर पुजारा ने 52 टेस्ट पारियों के बाद शतक का आंकड़ा पार किया. हालांकि, इससे पहले वह कई बार शतक के करीब पहुंचे, लेकिन शतक नहीं बना सके. दरअसल, इस टेस्ट मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा 90 रनों पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में शतक का आंकड़ा पार कर लिया. चेतेश्वर पुजारा की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस भारतीय बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 130 गेंदों पर नाबाद 102 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके जड़े.
Cheteshwar Pujara 🦁:
— DHONI Empire™ (@TheDhoniEmpire) December 16, 2022
"When no one believed in me, MS Dhoni's CSK picked me. I am extremely grateful for MSD. He also backed me a lot in Test matches" 🥳💥
Well played Champion @cheteshwar1 🔥#CheteshwarPujara || #INDvBAN || #MSDhoni pic.twitter.com/AgzJzTmuIq
Massive Respect For KL Rahul
— تس 🇮🇳 (@TasneemKhatai) December 16, 2022
He Waited For Pujji's Century And Then Declared 😍💯
Well Played Pujji Bhaiya 🙈#CheteshwarPujara #INDvBAN pic.twitter.com/hMVp2oqOdZ
19th Century for Cheteshwar Pujara, his fastest of Test career.#CheteshwarPujara #INDvBAN #TeamIndia #Cricket pic.twitter.com/zClgtESMpK
— ProBatsman (@probatsman) December 16, 2022
The wait is over, After long waiting finished for Pujara. finally deserving hundred for the Cheteshwar Pujara.
— Subhashree 🇦🇷 (@subhu__RO45) December 16, 2022
Well done 👏 #CheteshwarPujara | #INDvsBAN pic.twitter.com/O0XTjCLCjE
Century for Cheteshwar Pujara after 1,443 days and 52 innings.
— Viratxians (@Viratxians) December 16, 2022
His fastest Test hundred (130 balls).
Century almost after 4 years. Top inning.#CheteshwarPujara #INDvBAN pic.twitter.com/ojnbmksvJJ
The dude who deserves it the most, the rock of our team, #CheteshwarPujara, finally gets his 100 ! & its the fastest for him in his test career(130 balls) so happy for him ✨️ #INDvBAN pic.twitter.com/Ni0Cda6iPB
— Í (@ixcric) December 16, 2022
पहली पारी में 150 रनों पर सिमटी बांग्लादेशी टीम
वहीं, इस मैच की बात करें तो पहली पारी में भारतीय टीम ने 404 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर और रवि अश्विन ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम महज 150 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. कुलदीप यादव ने 16 ओवर में 40 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. मोहम्मद सिराज को 3 सफलता मिली. जबकि उमेश यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया.
ये भी पढ़ें-