Social Media Reactions On Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं रहा. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में अमेरिका ने पाकिस्तान को हरा दिया. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को सुपर ओवर में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खूब फजीहत हो रही है. इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. क्रिकेट फैंस का कहना है कि बाबर आजम की रणनीति अच्छी नहीं थी.


बाबर आजम की अंग्रेजी का उड़ रहा मजाक


सोशल मीडिया पर लगातार बाबर आजम की अंग्रेजी का मजाक बन रहा है. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम या किसी खिलाड़ी की अंग्रेजी का मजाक उड़ रहा हो. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि बाबर आजम समेत पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अपनी अंग्रेजी पर काम करना चाहिए. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






















बाबर आजम की पाकिस्तान सुपर ओवर में हारी


बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में अमेरिका ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाए. इस तरह दोनों टीमों के बीच मैच टाई रहा. इसके बाद अमेरिका ने सुपर ओवर में 18 रन बनाए. पाकिस्तान को सुपर ओवर में 19 रनों की दरकार थी. लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज सुपर ओवर में महज 13 रन बना सके. इस तरह पाकिस्तान टीम को सुपर ओवर में 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: डेढ़ करोड़ में मिल रहा भारत पाक मैच की टिकट? लेकिन फिर भी फैंस...