Rohit Sharma vs Hardik Pandya: आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा ने 11 सीजन मुंबई इंडियंस की कप्तानी की. आईपीएल 2013 सीजन में पहली बार रोहित शर्मा को कप्तान गया था. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 आईपीएल टाइटल जीता. लेकिन क्या हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की मर्जी के खिलाफ कप्तान बना दिया गया? अब रोहित शर्मा का अगला कदम क्या होगा?


... तो मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे रोहित शर्मा?


आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी में रोहित शर्मा खेलेंगे या फिर कोई दूसरा रास्ता अपनाएंगे? सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का मानना है कि आगामी सीजन में रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकते हैं. यानी, वह मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे. हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई है फिलहाल अधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार कयासों का दौर जारी है.






















ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का करियर


वहीं, हार्दिक पांड्या की बात करें तो आईपीएल 2015 में पहली बार खेले, वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इसके बाद हार्दिक पांड्या 6 सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे. लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया, फिर हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 जीता. फिर आईपीएल 2023 फाइनल तक पहुंची, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. इस तरह गुजरात टाइटंस रनर अप रही. बहरहाल, अब एक बार फिर हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें-


Sai Sudharsan Profile: पिता स्प्रिंटर तो मां वॉलीबॉल प्लेयर, साईं सुदर्शन के रगों में है स्पोर्ट्स; ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का सफर


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत के लिए साईं सुदर्शन कर रहे डेब्यू; रिंकू सिंह को नहीं मिला मौका; देखें प्लेइंग इलेवन