Social Media On Team India: आज सुबह भारतीय क्रिकेट टीम भारत पहुंची. टीम इंडिया के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को बारबाडोस से चार्टर फ्लाइट से लाया गया. दरअसल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम खराब मौसम के कारण बारबाडोस में फंसी थी. पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक, टीम इंडिया को सोमवार के दिन बारबाडोस से न्यूयॉर्क जाना था, लेकिन खराब मौसम ने खेल बिगाड़ने का काम किया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी बारबाडोस में फंसे रहे. लेकिन अब वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी चार्टर फ्लाइट से दिल्ली पहुंच चुके हैं.


भारतीय टीम के नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद लगातार जश्न का दौर चल रहा है. सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम टॉप ट्रेंडिंग में है. सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.














बताते चलें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टाइटल अपने नाम किया. इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था. लेकिन इसके बाद तकरीबन 17 साल तक इंतजार करना पड़ा. वहीं, भारतीय टीम ने तकरीबन 11 साल बाद कोई आईसीसी कामयाबी ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है. इससे पहले भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीता था, लेकिन इसके बाद भारत कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका. लेकिन अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया है.


ये भी पढ़ें-


Team India Welcome Schedule: पीएम मोदी संग ब्रेकफास्ट, फिर मुंबई में ओपन टॉप बस परेड, जानें टीम इंडिया का शेड्यूल


Watch: दिल्ली एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा ने अपने हाथों में उठाई ट्रॉफी, तो खुशी से झूम उठे फैंस