Social Media Reactions On KS Bharat: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. इस तरह 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में कंगारू टीम ने पहली जीत हासिल की. हालांकि, इस हार के बावजूद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. बहरहाल, इंदौर टेस्ट में हार के बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. इसके अलावा हार के बाद फैंस को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की याद आई.
केएस भरत पर फूटा फैंस का गुस्सा
बहरहाल, इंदौर में हार के बाद विकेटकीपर केएस भरत पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. सोशल मीडिया पर फैंस केएस भरत पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. दरअसल, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत के पास टीम इंडिया में खुद को स्थापित करने का शानदार मौका था, लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मौके गवां दिया. अब सोशल मीडिया पर फैंस केएस भरत पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सीरीज में केएस भरत का फ्लॉप शो
केएस भरत के करियर पर नजर डालें तो इस बल्लेबाज ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेले. केएस भरत ने 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में 14.25 के औसत से 57 रन बनाए हैं. वहीं, इस बल्लेबाज का बेस्ट स्कोर 23 रन रहा है. गौरतलब है कि इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 75 रनों की दरकार थी. कंगारू टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस सीरीज में मेजबान टीम की यह पहली जीत है.
ये भी पढ़ें-