KS Bharat Stats: विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने फिर निराश किया. पहले टेस्ट में फ्लॉप शो के बाद फैंस को विशाखापट्टनम टेस्ट में केएस भरत से उम्मीदें थी, यह बल्लेबाज अपने घरेलू मैदान पर खेल रहा था, लेकिन फिर फैंस को मायूस होना पड़ा. विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में केएस भरत 23 गेंदों पर 17 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दूसरी पारी में 6 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए.
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएस भरत को मौका मिला मिला था, लेकिन यह विकेटकीपर बल्लेबाज मौके को भुनाने में नाकाम रहा. वहीं, अब इंग्लैंड सीरीज में खराब फॉर्म का सिलसिला बदस्तूज जारी है. पहले टेस्ट की पहली पारी में केएस भरत ने 41 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 28 रन बना पाए. इस खराब फॉर्म के बाद केएस भरत आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार केएस भरत के अलावा बीसीसीआई को आंड़े हाथों ले रहे हैं. फैंस का मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम में केएस भरत को मौके नहीं मिलने चाहिए, क्योंकि इस खिलाड़ी को काफी मौके मिल चुके हैं, लेकिन अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं.
टेस्ट मैचों में लगातार फ्लॉप रहे हैं केएस भरत...
आंकड़े बताते हैं कि केएस भरत 12 पारियों में एक बार भी पचास रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. लिहाजा, इस विकेटकीपर बल्लेबाज को लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. केएस भरत भारत के लिए 7 टेस्ट खेल चुके हैं. जिसमें 20.09 की एवरेज से 221 रन बनाए हैं. टेस्ट मैचों में केएस भरत का बेस्ट स्कोर 44 रन है.
ये भी पढ़ें-