Michael Bracewell: टीम इंडिया ने जीता मैच तो माइकल ब्रेसवेल की पारी ने दिल, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन्स, देखें
माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 140 रनों की तूफानी पारी खेली. हालांकि, इसके बावजूद न्यूजीलैंड टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार माइकल ब्रेसवेल की तारीफ कर रहे हैं.
Social Media Reactions On Michael Bracewell: हैदराबाद वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया, लेकिन न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने बेहतरीन पारी खेली. माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 140 रनों की तूफानी पारी खेली. इस कीवी बल्लेबाज ने अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के जड़े. इसके अलावा मिचेल सैंटनर ने 45 गेंदों पर 57 रनों का अहम योगदान दिया. हालांकि, इसके बावजूद न्यूजीलैंड टीम लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई. बहरहाल, माइकल ब्रेसवेल अपनी शानदार पारी के लिए सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. क्रिकेट फैंस के अलावा दिग्गज लगातार माइकल ब्रेसवेल की पारी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने पलटा मैच
वहीं, इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम 131 रनों पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम आसानी से मैच हार जाएगी, लेकिन माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने शानदार खेल दिखाया. माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर के बीच 163 रनों की तेज पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ियों की पार्टनरशिप ने मैच का रूख बदल दिया. हालांकि, डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 2-2 कामयाबी मिली.
Michael Bracewell has earned respect from everyone including team India. pic.twitter.com/5ITLJWSapq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2023
Michael Bracewell's heroic innings goes in vain as India edge the Kiwis in a high-scoring ODI in Hyderabad 🤯#INDvNZ | 📝: https://t.co/raJtMjMaEn pic.twitter.com/S3TU8hLGMr
— ICC (@ICC) January 18, 2023
Extraordinary innings Michael Bracewell. Completely overshadowed the double centurian pic.twitter.com/qmxP2vB8cw
— Sagar (@sagarcasm) January 18, 2023
One of the finest ODI innings in the history in run chase - Michael Bracewell you earned the respect from every cricket fans. pic.twitter.com/IT9t8Pd20X
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 18, 2023
Michael Bracewell's heroic innings goes in vain 💔🇳🇿#INDvsNZ pic.twitter.com/dIWWuQtJQh
— CricketGully (@thecricketgully) January 18, 2023
What a hundred for Michael Bracewell. New Zealand at one point 131/6 and from then he smashed 103* runs from 57 balls including 11 fours and 6 Sixes against India in big run chase. Incredible hundred in under pressure. pic.twitter.com/vTrQk4I5oo
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 18, 2023
Michael Bracewell we invite you in Mumbai Indians .you can join Goat franchise of ipl Mumbai Indians. pic.twitter.com/v7hAHd51Jd
— Unstoppable💔 (@emotionhitman45) January 18, 2023
Michael Bracewell has earned respect from everyone including #TeamIndia.
— Raghav Acharya (@raghavacharya95) January 18, 2023
A player who thrives under pressure, he played like a Champion!#INDvNZ #INDvsNZ #NZvIND pic.twitter.com/BgSt3NImbw
न्यूजीलैंड के सामने था 350 रनों का लक्ष्य
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए ओपनर शुभमन गिल ने दोहरा शतक बनाया. इस युवा खिलाड़ी ने 149 गेंदों पर 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारतीय ओपनर ने अपनी पारी में 19 चौके और 9 छक्के जड़े. इस तरह शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. शुभमन गिल से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन यह कारनामा कर चुके हैं. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: ब्रेसवेल की पारी ने इंडिया से लगभग छीन ली थी जीत, खेली 140 रनों की धमाकेदार पारी