Social Media Reactions On Michael Bracewell: हैदराबाद वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया, लेकिन न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने बेहतरीन पारी खेली. माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 140 रनों की तूफानी पारी खेली. इस कीवी बल्लेबाज ने अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के जड़े. इसके अलावा मिचेल सैंटनर ने 45 गेंदों पर 57 रनों का अहम योगदान दिया. हालांकि, इसके बावजूद न्यूजीलैंड टीम लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई. बहरहाल, माइकल ब्रेसवेल अपनी शानदार पारी के लिए सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. क्रिकेट फैंस के अलावा दिग्गज लगातार माइकल ब्रेसवेल की पारी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने पलटा मैच
वहीं, इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम 131 रनों पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम आसानी से मैच हार जाएगी, लेकिन माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने शानदार खेल दिखाया. माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर के बीच 163 रनों की तेज पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ियों की पार्टनरशिप ने मैच का रूख बदल दिया. हालांकि, डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 2-2 कामयाबी मिली.
न्यूजीलैंड के सामने था 350 रनों का लक्ष्य
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए ओपनर शुभमन गिल ने दोहरा शतक बनाया. इस युवा खिलाड़ी ने 149 गेंदों पर 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारतीय ओपनर ने अपनी पारी में 19 चौके और 9 छक्के जड़े. इस तरह शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. शुभमन गिल से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन यह कारनामा कर चुके हैं. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: ब्रेसवेल की पारी ने इंडिया से लगभग छीन ली थी जीत, खेली 140 रनों की धमाकेदार पारी