CRICKET STORY: फील्डर के एक हाथ में केला और तब भी कैच लपक लिया, तो फिर अंपायर ने दिया ये फैसला
एक मैच में फील्डर के एक हाथ में केला था, लेकिन इसके बवाजूद भी कैच पकड़ लिया... अब अंपायर का फैसला क्या होगा? बहरहाल, इसके बाद मैदानी अंपायर ने अपना फैसला दिया.
![CRICKET STORY: फील्डर के एक हाथ में केला और तब भी कैच लपक लिया, तो फिर अंपायर ने दिया ये फैसला Some Interesting stories of cricket history here read the complete story and cricket tales CRICKET STORY: फील्डर के एक हाथ में केला और तब भी कैच लपक लिया, तो फिर अंपायर ने दिया ये फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/5b9783c2fe609a17c54cd8d554ee284f1677385734565428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cricket Tales: क्रिकेट मैच के दौरान अंपायरों के लिए कई बार फैसले लेने आसान नहीं होते हैं. दरअसल, क्रिकेट मैदान पर कई बार देखा गया है कि अंपायर को फैसले तक पहुंचने के लिए काफी सोच-विचार करना पड़ा. दरअसल, एक मैच में फील्डर के एक हाथ में केला और तब भी कैच पकड़ लिया... अब अंपायर का फैसला क्या होगा? यह किस्सा है साल 1969 का. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ब्रूस मुरे एक हाथ में केले होने के बावजूद कैच पकड़ लिया.
उस मैच में क्या हुआ था?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ढ़ाका में टेस्ट मैच खेला जा रहा था. न्यूजीलैंड के कप्तान ग्राहम डाउलिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बहरहाल, न्यूजीलैंड की फील्डिंग के दौरान मुरे थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे थे. उस दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शक मुरे पर फल फेंके जा रहे थे. इसके बाद वह अपने कप्तान के पास गए. कीवी कप्तान ने अंपायर शुजा उद्दीन सिद्दीकी और दाऊद खान से शिकायत की और कहा कि अगर ऐसा जारी रहा तो उनकी टीम वॉक आउट कर देगी.
हाथ में केले के साथ लपका कैच, फिर...
वहीं, इस बीच एक केला सीधे मुरे की गर्दन पर आ लगा. उस वक्त गेंदबाजी कर रहे थे डेल हैडली. मुरे ने केला उठाया और पिच की ओर भागने लगे... उन्होंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया कि खेल चल रहा है. जब डाउलिंग ने तेजी से भागे आ रहे मुरे को देखा तो वे गेंदबाज हैडली की तरफ, रुकने के लिए, चिल्लाए- तब तक वे अपना रन-अप शुरू कर चुके थे. मुरे दौड़े भागे आ रहे थे, जैसे उस फील्डिंग पोजीशन पर आए थे कि सामने से गेंद आ गई, मुरे ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया, फिर क्या था... न्यूजीलैंड के फील्डर खुशी से उछल पड़े, लेकिन अंपायर ने कैच मानने से इनकार कर दिया और डेड बॉल करार दिया.
ये भी पढ़ें-
VIDEO: आजम खान को लगी थी भूख, मैच के बाद बोले- 'मैदान पर जो कुछ मिला सब खा लिया'
Women's T20 WC Winners: अब तक केवल तीन टीम बनी है चैंपियन, जानें कब किसने जीता खिताब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)