एक्सप्लोरर
Advertisement
शोएब अख्तर ने दानिश कनेरिया के हिंदू होने पर बुरे बर्ताव को लेकर किया था खुलासा, दानिश ने कहा, सबकुछ सामने लाऊंगा
कनेरिया ने भी अपना बयान दे दिया है. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि शोएब की बातें सच हैं. मैं जल्द ही उन खिलाड़ियों के नाम उजागर करूंगा जो मेरे साथ हिंदू होने की वजह से बुरा बर्ताव करते थे.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने साथी खिलाड़ी दानिश कनेरिया लेकर कहा है कि उनके साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स बुरा बर्ताव करते थे. वहीं कई उसके साथ खाना भी नहीं खाते थे क्योंकि वो हिंदू था.
कनेरिया अपने मामा अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी हैं. कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट में 261 विकेट हासिल किए. शोएब ने पीटीवी स्पोटर्स पर ‘गेम ऑन है' कार्यक्रम में दानिश कनेरिया को लेकर यह बात कही थी. शोएब ने कहा,‘मेरे कैरियर में मैंने टीम के दो-तीन खिलाड़ियों से लड़ाई भी की जब वे क्षेत्रवाद पर बात करने लगे थे. ‘कौन कराची से है, कौन पंजाब से या कौन पेशावर से ', ऐसी बातें होनी लगी थीं. क्या हुआ अगर कोई हिंदू है, वह टीम के लिए अच्छा खेल रहा है.'
बता दें कि अब कनेरिया ने भी अपना बयान दे दिया है. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि शोएब की बातें सच हैं. मैं जल्द ही उन खिलाड़ियों के नाम उजागर करूंगा जो मेरे साथ हिंदू होने की वजह से बुरा बर्ताव करते थे. मेरे पास अब तक सच बोलने की हिम्मत नहीं थी लेकिन अब मैं बोलूंगा. शोएब ने कहा,‘वे कहते थे ‘सर ये यहां से खाना कैसे ले रहा है.'उन्होंने कहा,‘उसी हिंदू ने इंग्लैंड के खिलाफ हमें टेस्ट जिताया. वह अगर पाकिस्तान के लिये विकेट ले रहा है तो उसे खेलना चाहिए. हम कनेरिया के प्रयास के बिना सीरीज नहीं जीत सकते थे लेकिन बहुत लोग उसे इसका श्रेय नहीं देते.'गौरतलब है कि कनेरिया को 2009 में डरहम के खिलाफ एसेक्स के लिये खेलते हुए मर्विन वेस्टफील्ड के साथ स्पाट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था.Pak cricketer Danish Kaneria to ANI on Shoaib Akhtar's allegations that Pak players had problems eating with Kaneria as he's a Hindu:He told the truth. I'll reveal names of players who didn't like to talk to me as I was a Hindu. Didn't have courage to speak on it, but now I will. pic.twitter.com/HmeSUhtbUk
— ANI (@ANI) December 26, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion