Somerset vs Yorkshire Ned Leonard Dismissal by Ben Cliff: जब भी कोई दोस्त आपका साथ नहीं देता तो एक ही गाना याद आता है, वो है "दोस्त दोस्त ना रहा..." क्रिकेट पिच पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां बल्लेबाज अपने साथी बल्लेबाज की वजह से आउट हो जाता है. ये वाकया इंग्लैंड के सेकेंड क्लास टी-20 फाइनल में हुआ. वॉर्मस्ले में समरसेट और यॉर्कशायर के बीच खेले गए इस मैच में यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज बेन क्लिफ ने समरसेट के बल्लेबाज नेड लियोनार्ड को अनोखे अंदाज में आउट किया. इस अजीबोगरीब वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


अजीबोगरीब तरिके से आउट हुए नेड लियोनार्ड
दरअसल, समरसेट की पारी का 19वां ओवर चल रहा था. नेड लियोनार्ड स्ट्राइक पर थे और उनका सामना बेन क्लिफ की एक सीधी और तेज गेंद से था. नेड लियोनार्ड ने सीधा शॉट लगाने की कोशिश की, मगर गेंद नॉन-स्ट्राइक वाले साथी बल्लेबाज अल्फी ओगबोर्न के कंधे से जा टकराई. गेंद की दिशा बदल गई और सीधे गेंदबाज बेन क्लिफ के हाथों में चली गई.


बेन क्लिफ ने आखिरी क्षण तक गेंद पर नजर रखी और इस आसान कैच को पकड़ लिया. कैच के बाद अल्फी ने अफसोस जताते हुए लियोनार्ड से हाथ जोड़े. इस अजीबोगरीब आउट का वीडियो यॉर्कशायर वाइकिंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- "देखिए बेन क्लिफ का यह कमाल का कैच और बोल्ड!"






बेन क्लिफ ने फाइनल में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7.50 की इकॉनमी से चार ओवर में सिर्फ 30 रन दिए और तीन विकेट लिए. पूरे सीजन में उन्होंने छह मैचों में कुल सात विकेट लिए.


समरसेट बनाम यॉर्कशायर मैच हाइलाइट्स
समरसेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में जेएफ थॉमस ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. बाकी पूरी टीम 20 ओवर में 191 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.


जवाब में यॉर्कशायर के लिए सिर्फ विल लक्सटन ही 30 रन का स्कोर पार कर पाए. पूरी टीम 16.5 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद समरसेट ने यह मैच 66 रन से जीत लिया.


यह भी पढ़ें:
Indian Olympic History: ओलंपिक में भारत ने कब जीता पहला मेडल? पहली बार कब लिया था हिस्सा? जानें पूरा इतिहास