Sanjay Manjrekar On Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में ऐतिहासिक शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की तारीफ में हर कोई कसीदे पढ़ रहा है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी पंत पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऋषभ पंत गैर-जिम्मेदार शॉट्स खेलकर आउट हो जाते हैं, लेकिन वह जिम्मेदारी लेने से पीछे भी नहीं हटते हैं.
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने यह भी कहा कि ऋषभ पंत और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ बन सकते हैं. उन्होंने कहा, "वह (पंत) कभी-कभी गैर-जिम्मेदार शॉट्स खेलकर आउट हो जाते हैं, लेकिन वह जिम्मेदारी लेने से पीछे भी नहीं हटते हैं और ऋषभ पंत के पास अलग-अलग शॉट खेलने का कौशल है."
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने जो मैच विनिंग पारी खेली, वो उनकी स्किल दर्शाता है. इसलिए, जिम्मेदारी के हिसाब से मुझे लगता है कि यह खिलाड़ी अविश्वसनीय है."
भारत ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ऋषभ पंत ने नाबाद 125 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. पंत की इस पारी की बदौलत इंडिया ने लगभग हारे हुए मैच को जीत लिया और इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. 8 साल बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड में सीरीज जीती है.